Haryana के इन शहरों की हवा हुई खराब, इन 12 शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी

Air Pollution: प्रदेश की हवा तेजी से खराब हो रही है। हरियाणा और पंजाब के कई शहरों हवा खराब हो गई है। प्रदूषण के बढ़ने से लोगों स्वास्थ्य पर काफी प्रभाव पड़ता है और सांस लेने में कठिनाई आंखों में जलन भी हो रही है और सरकार ने 12 शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है आईए जानते हैं पूरी जानकारी पेपर में विस्तार से

Hr Roadways: दिवाली के बाद हरियाणा और पंजाब के कई शहरों हवा खराब हो गई है। बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं हो रही है। आंखों में जलन और सांस (eye irritation and breathing) लेने में दिक्कत हो रही है। हरियाणा के 4 शहर रेड अलर्ट (red alert) और 12 शहरों में ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया है। चंडीगढ़ समेत पंजाब से 5 शहरों की स्थित काफी चिंताजनक है।

Haryana पेंशन धारकों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी इतनी पेंशन

मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार को हवा का फ्लो ईस्ट की तरफ से रहने की संभावना है। ये दिन पंजाब और हरियाणा के लिए बहुत चिंताजनक माने जा रहे हैं।

हरियाणा के 4 शहर-चरखी दादरी, फतेहाबाद, गुरुग्राम और हिसार में एक्यूआई 300 के ऊपर पहुंच चुका है। हिसार का AQI 379 पहुंच गया है जो दिल्ली से सिर्फ 2 अंक ही कम है।

पराली है प्रदूषण का कारण

पंजाब के अमृतसर और लुधियाना में प्रदूषण से राहत देखने को मिली है। अमृतसर जो पिछले दिन सबसे प्रदूषित शहर था वहां भी AQI 200 से नीचे उतरकर 188 पर आ गया है। लेकिन चंडीगढ़ समेत जालंधर, खन्ना, मंडी गोबिंदगढ़, और पटियाला में AQI अभी भी 200 के ऊपर है।

November 2024 : बच्चों के लिए खुशखबरी, नवंबर में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

हरियाणा में 0, पंजाब में सामने आए 13 मामले

पिछले 24 घंटे के बात करें तो हरियाणा में पराली जलाने का एक भी मामला सामने नहीं आया है। लेकिन पंजाब में पिछले 24 घंटों में 13 पराली जलाने के मामले सामने आ चुके हैं।

Best 8 Place To Visit In Gurgaon-आभी देखे Best Place for Holi Celebration in 2024