Chhath Puja 2024 Bank Holiday : अगर आप भी बैंक में किसी जरूरी काम के लिए जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है आपकी जानकारी के लिए बताते कि त्योहारों का सीजन चल रहा है इस दौरान इतने दिन बंद रहेंगे बैंक आरबीआई ने छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है आईए जानते हैं खबर में कितने दिन बंद रहेगा बैंक
Hr Roadways: नवंबर में अभी और भी कई छूटि्टयों की भरमार (abundance of holidays) है। दरअसल, अब इस हफ्ते देश के कुछ भागों में छठ पर्व (Chhath festival) मनाया जा रहा है। ऐसे में कई ऐसे राज्य है जहां पर 7 से 10 नवंबर तक लगातार 4 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें महिने का दूसरा शनिवार और एक रविवार(Chhath Puja 2024 Bank Holiday) शामिल है। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि इस समय में आपके राज्य में छूट्टी है या नहीं। तो आाइए जानते हैं आरबीआई की पूरी हॉलिडे लिस्ट (Complete holiday list of RBI) के बारे में खबर के माध्यम से।
Haryana पेंशन धारकों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी इतनी पेंशन
इतने दिन और बंद रहेंगे बैंक
छठ का त्योहार शुरू हो चुका है। ऐसे में कई राज्यों में इसकी तैयारियां चल रही है। बता दें कि इस पर्व के मौके पर देशभर में कई राज्यों में बैंकों में काम नहीं किया जाएगा। आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट (RBI holiday list) के अनुसार, बैंकों में 7 और नवंबर 8 नवंबर को बैंक बंद रहेंगी। 7 नवंबर (गुरुवार) को छठ पूजा संध्या (Chhath Puja kab hai)अर्घ्य के अवसर पर बिहार, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, दुसरी और 8 नवंबर को छठ (सुबह का अर्घ्य)/वंगला महोत्सव के लिए, बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंक रखने का ऐलान किया गया है।
जानें क्यों हैं 9 और 10 नवंबर की छूट्टी
इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि 7 और 8 नवंबर की छुट्टी के बाद भी बैंकों में अगले दो दिन तक काम (bank holiday in bihar)नहीं किया जाएगा।क्योंकि महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सभी बैंक बंद रहते हैं। 9 नवंबर को दूसरा शनिवार है, इस दिन बैंक बंद रहेंगे और चौथी छुट्टी रविवार की रहेगी।
Haryana पेंशन धारकों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी इतनी पेंशन
अन्य छूटि्टयों की लिस्ट
छठ के पर्व के बाद इस महीने 15 नवंबर (शुक्रवार) को मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हैदराबाद-तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल में बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि ये छुट्टी गुरु नानक(Chhath Puja 2024 Bank Holiday) जयंती, कार्तिका पूर्णिमा, रहस पूर्णिमा के मौके पर दी गई है। इसके बाद कनकदास जयंती पर 18 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे। वहीं, उसके बाद 23 नवंबर को सेंग कुट्सनेम (Seng Kutsnem) के अवसर पर भी बैंकों में काम नहीं होगा।