Upcoming Cheap Mobile : फोल्डेबल फोन खरीदने निकलें तो आपको सैमसंग और ओप्पो जैसे ब्रांड्स नजर आते हैं। इस सेगमेंट में ये दोनों कंपनियां शानदार फोल्डेबल फोन बेचती हैं। लकिन आज हम आपको एक ऐसे फोन के बारे मे बताने जा रहे हैं जो की आते ही मार्केट में धूम मचा देगा, कीमत बस इतनी सी-
Hr Roadways: आजकल फोल्डेबल फोन (Affordable Samsung foldable)काफी पसंद किए जाते हैं। हर दूसरे ग्राहक के हाथ में किसी न किसी कंपनी का कोई फोल्डेबल फोन (foldable phone) देखने को मिल जाता है। सैमसंग कंपनी ने भी मार्केट में अपना धांसू फोल्डेबल फोन (foldable phone) उतारने की तैयारी कर ली है।
Haryana पेंशन धारकों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी इतनी पेंशन
जल्द ही कंपनी इस फोन को बेहद कम कीमत में लोगों को अरेंज करवाएगी। लोग भी इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि सैमसंग का यह फोन (Samsung Galaxy Z Flip FE )अब तक का सबसे सस्ता फोल्डेबल फोन (foldable phone) होगा। जानिये यह किन दिन मार्केट में आने वाला है।
फ्लिप मॉडल का आएगा FE एडिशन
सैमसंग कंपनी ने मार्केट में कई फोल्डेबल फोन (foldable phone) पेश किए हैं। कुछ दिन पहले Samsung Galaxy Z Fold 6 और Flip 6 को मार्केट में उतारा था। हालांकि कंपनी 6th जनरेशन लॉन्च करने के बाद भी अपने इन डिवाइस की कीमत को किफायती नहीं(Affordable Samsung phone ki lunching) बना पाई है, लेकिन अब कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही फोल्ड और फ्लिप मॉडल का भी FE एडिशन ला सकती है।
Haryana पेंशन धारकों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी इतनी पेंशन
दरअसल सैमसंग की फैन एडिशन यानी FE सीरीज को फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को ज्यादा लोगों के लिए सुलभ बनाने के लिए जाना जाता है। बस अब इसी सीरीज के तहत नए फोल्ड और फ्लिप मॉडल आ सकते हैं। बताया जा रहा है जल्द ही बड़ा बदलाव हो सकता है।
Galaxy Z Flip FE की लॉन्चिंग डेट
कोरियाई ब्लॉगर yeux1122 के अनुसार, सैमसंग का पहला बजट फोल्डेबल स्मार्टफोन, Galaxy Z Flip FE, पहले से ही तैयार किया जा रहा है और इसे अगले साल के अंत में Galaxy Z Flip6/Fold6 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग ने अपनी हालिया (Affordable Samsung foldable)अर्निंग कॉल के दौरान इस लीक की पुष्टि भी की है। कंपनी ने कहा, “हम उन चीजों पर काम कर रहे हैं जिनसे ज्यादा ग्राहक फोल्डेबल प्रोडक्ट का एक्सपीरियंस कर सकें।
कंपनी ऐसे घटाएगी कीमत
Haryana पेंशन धारकों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी इतनी पेंशन
एक फोल्डेबल फोन की कीमत को कम करना आसान काम नहीं है। क्योंकि इस फोन की स्क्रीन और हिंज जैसे खास एलिमेंट्स (special elements like hinges) से समझौता नहीं किया जा सकता। फिर भी, सैमसंग के इस कम कीमत वाले फोल्डेबल में पिछली पीढ़ी के चिपसेट, कम मेमोरी या स्टोरेज और एंट्री-लेवल कैमरा ऑप्टिक्स का इस्तेमाल कर सकता है ताकि इसकी कीमत को कम रखा जा सके।
यह है कंपनी का प्लान
आने वाले इस Z Flip FE का डिजाइन और फॉर्म फैक्टर Galaxy Z Flip5/6 के जैसा हो सकता है। इसमें बाहर एक कवर डिस्प्ले और अंदर 6.7 इंच की फोल्डेबल जबरदस्त स्क्रिन हो सकती है और ये फोलडेबल फोन आपको वॉटर रेजिस्टेंस (water resistance) के लिए IPX8 सर्टिफिकेशन मिल सकता है।
Haryana पेंशन धारकों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी इतनी पेंशन
संभावित लॉन्च समय को देखते हुए, डिवाइस के Android 15-बेस्ड OneUI 7 के साथ पेश की जाने की उम्मीद की जा रही है और सैमसंग कंपनी इस फोन के साथ लंबे वक्त तक सॉफ्टवेयर अपडेट दे सकती है। ये फोन जल्द ही लॉन्च (Samsung Galaxy Z Flip FE Launch Details)किए जाने की उम्मीद है।