जैसा की सर्दियों का मॉसम आ गया है ओर अब लगभग नवंबर आधा निकल गया है, इसी सर्दियों के मॉसम के चलते अब हरियाणा में इसका कहर दिखाई देने लगा है। हरियाणा में पिछले 2 दिनों में मोसम में काफी फेर-बदल देखने को मिली है। इसी बदलाव के चलते अब हाइवै पर दुर्घटना देखने मो मिली है, आइए देखते है पूरा मामला।
New Delhi (Haryana Roadways): हरियाणा में बीते दिनों मॉसम के चलते धुंध का कहर दिखा है, इस मॉसम में फेर-बदल को देखते हरियाणा में 2 जिलों में सड़क हादसे हुए है जिसमे कुल 20+ लोग घायल हुए है। पहला दर्दनाक हादसा हरियाणा के हिसार जिले में हुआ है, जहां एक बस ओर ट्रक की जबरदस्त टक्कर हुई है, जबकि एक दूसरे रोड दुर्घटना में रास्ते पर धुंध के कारण कुल 8 वाहन आपस में टकरा गए, 20 लोग इस टकराव में घायल हुए प्रणति कुसु की जान का खतरा नहीं हुआ।
हिसार में हांसी-जींद रोड पर एक प्याऊ के पास ट्रक ओर हरियाणा रोडवेस की बस की धुंध के चलते टक्कर हो गई। बस पेटवाड गाँ से निकलके हिसार की ओर जा रही थी, इसी दौरान एक ट्रक से भीड़ गई। इस दर्दनाक रोड एक्सीडेंट में तकरीबन 20 लोग घायल हुए जिन्हे नारनौंद नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया, वहीं पर कुल 4 लोगों की गंभीर हालत के चलते उन्हे हिसार रेफर किया।
दूसरा रोड एक्सीडेंट तोहटक जिले में देखने को मिल है जहां धुंध के चलते एनएच-9 पर 8 वाहन आपस में टकरा गए। रोहतक के खरकड़ा गाँव के पास हुई दुर्घटना में बस, ट्रक, कर, कैन्टर आदि वाहन ने एक दूसरे के पीछे टक्कर मारी, धुंध में धिकाई न देने के कारण उह हादसा हुआ, इस सड़क हादसे में किसी को गंभीर छोटे नहीं आई पर गाड़ियों का नुकसान देखने को मिल।
दरअसल, हरियाणा के लगभग जिलों में अचानक धुंध और कोहरा आने की वजह से यह हादसे देखने को मिले है। अधिक कोहरे के कारण सामने वाला साधन धिकाई नहीं देता जिस वजह से एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है।