Gold Rate Today in Ranchi: बता दे की हाल ही में शादी विवाह का सीजन स्टार्ट होने वाला है ऐसे मौके पर अगर आप भी सोना चांदी (Gold Rate Today ) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है बता दे की हाल ही में सोने चांदी के भाव में गिरावट आई है पूरी जानकारी के लिए खबर में विस्तार से
Hr Roadways: अगर आप भी सोना-चांदी (Gold Rate Today ) के गहने बनाने का प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, आपको बता दें कि लगातार आज दुसरे दिन सोने-चांदी के रेट (Gold Rate Today ) में कोई बदलाव नहीं आया है। इस वेडिंग सीजन में सोना खरीदने या सोने में(Gold Rate Today) निवेश करने का सुनहरा अवसर हो सकता है। आप मोटी बचत कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं 22- 24 कैरेट गोल्ड के लेटेस्ट रेट के बारे में खबर के माध्यम से।
BSNL ग्राहकों के लिए खुशखबरी, जल्द लांच होगी 5G सर्विस
चांदी के भाव में स्थिरता
आज यानि की 5 नवंबर को सोने व चांदी के भाव में स्थिरता (Stability in gold and silver prices) देखी की गई। अगर बात करें चांदी की कीमतों की तो आज चांदी प्रति किलो 1,06,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी। जबकि कल शाम तक चांदी 1,06,000 रुपए की दर से बेची गई थी।
सोने के भाव हुए स्थिर
BSNL ग्राहकों के लिए खुशखबरी, जल्द लांच होगी 5G सर्विस
वहीं, अगर बात करें सोने की कीमतों की तो 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव में स्थिरता देखी गई है। 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 75,400 रुपए बिका। आज भी इसकी कीमत 75,400 रुपए तय की गई है। वहीं, सोमवार को लोगों ने 24 कैरेट(silver rate increase Ranchi) सोना प्रति 10 ग्राम 79,170 रुपए के भाव से खरीदा। आज भी इसकी कीमत 79,170 रुपए तय की गई है। यानि की आज22-24 कैरेट गोल्ड में कोई बदलाव नहीं देखा गया है।
सोना खरीदते समय रखें जरूरी बातें ध्यान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें। हमेशा सोना खरीदने से पहले हॉलमार्क जरूर चैक (Hallmark must be checked before purchasing.) करना चाहिए। 24 कैरेट गोल्ड को सबसे शुद्ध् बताया गया है।यही सोने की(Sone Chandi ke bhao) सरकारी गारंटी है। भारत में सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होते हैं। जिसकी आपको जांच करनी चाहिए।