Patna Tourist places: अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे है और पटना के आसपास के रहने वाले हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की बिहार का पटना भी टूरिज्म के लिहाज से काफी फेमस है आईए जानते हैं खबर में पूरी जानकारी
Hr Roadways: बिहार में घूमने के लिए कई चर्चित जगहें मौजूद है ये ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों से घिरी हुई जगह है जहां देश-विदेश से लोग यात्रा के लिए आते हैं. वैसे न सिर्फ पटना बल्कि इसके आसपास भी कई टूरिस्ट स्पॉट्स (tourist spots) हैं जहां वीकेंड में मस्ती की जा सकती है. इन जगहों पर आसानी से बसों या ट्रेन के जरिए पहुंचा जा सकता है और एक ही दिन में वापस लौट भी सकते हैं.
Haryana weather update: हरियाणा के इन शहरों में बढ़ने लगी ठंड, AQI पहुंचा 300 पार
क्या आप पटना के आसपास की जगह पर एक दिन की ट्रिप का प्लान बनाना चाहते हैं. वैसे ये बुरा आइडिया नहीं है क्योंकि पटना के आसपास राजगीर, बोधगया, बुद्ध की स्मृति, टोंस वाटरफॉल और दूसरी कई चर्चित जगह मौजूद हैं. खास बात है कि यहां बेहतरीन होटल्स (best hotels) और रिजॉर्ट भी हैं. चलिए बताते हैं कि एक दिन की ट्रिप के लिए आप पटना से कहां- कहां घूम कर आ सकते हैं.
पटना के आसपास घूमने की जगहें
राजगीर की खूबसूरती
बौद्ध और जैन धर्म के इतिहास से जुड़ी बिहार की ये जगह अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए जानी जाती है. इस जगह को राजघरानों के लिए जाना जाता है और मानसून के बाद ये हरियाली से घिर जाती है. यहां पर अक्टूबर और नवंबर (October and November ) में घूमना सबसे बढ़िया रहता है. वैसे राजगीर में देखने के लिए बहुत कुछ है जिनमें से एक साइक्लोपियन दीवारे हैं जो करीब 40 किलोमीटर लंबी हैं. कहते हैं कि इन्हें मौर्य काल में बनाया गया था. यहां भी कई टूरिस्ट स्पॉट (tourist spot) हैं जिनमें शांति स्तूप, अजातशत्रु किला, जैन मंदिर के नाम शामिल हैं.
Maruti Baleno टक्कर देने आई toyota की ये कार, जानिऐ के कीमत और फीचर्स
पटना के पास ‘गया’
ये हिंदुओं और बौद्ध धर्म के लोगों के लिए सबसे पवित्र स्थानों में से एक है. हिंदू धर्म के लोगों के लिए ये पिंड दान की सबसे पवित्र जगह है. कहा जाता है कि यहां पिंडदान करने से मृतक की आत्मा को जीवन और मृत्यु के चक्र से मुक्ति करने की शक्ति होती है. पटना से यहां जाना है तो आपको करीब 120 किलोमीटर का सफर तय करना होगा. इस जगह पर भी घूमने के लिए कई जगह मौजूद हैं जिनमें महाबोधि मंदिक(Mahabodhi Mandik) , देव सूर्य मंदिर और डूंगेश्वरी मंदिर जैसे टूरिस्ट स्पॉट्स (tourist spot) के नाम शामिल हैं.
टोंस वाटरफॉल
हरियाली और खूबसूरत नजारों से घिरा टोंस वाटरफॉल टूरिस्ट के बीच काफी चर्चित है. ये सासाराम हाईवे के पास स्थित एक पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट(tourist spot) है जिसका दीदार करने के लिए आप परिवार या दोस्तों के साथ जा सकते हैं. पटना में या इसके आसपास कई झरने हैं जिनका दीदार किया जा सकता है पर टोंस वाटरफॉल (Tons Waterfall) की बात ही कुछ और है. इसकी नेचुरल ब्यूटी दीवाना बना देती है.
बुद्ध स्मृति पार्क
अगर आप पटना में ही घूमना चाहते हैं तो आप बुद्ध स्मृति पार्क को देख सकते हैं जो पटना जंक्शन के पास ही है. ये करीब 22 एकड़ में फैला हुआ है और ये भगवान बुद्ध को समर्पित है. इसके बीच में करीब 200 फीट का स्तूप तक बनाया गया है. ये पार्क भगवान बुद्ध के जीवन और उनकी शिक्षाओं को उजागकर करने के उद्देश्य से बनाया गया है. यहां भगवान बुद्ध के अवशेष भी हैं और यहां ध्यान केंद्र भी मौजूद हैं.
पटना के पास मौजूद हजारीबाग
जिन लोगों को शांति पसंद है वे हजारीबाग में घूमने के लिए जा सकते हैं. पटना से कुछ किलोमीटर दूर हजारीबाग झारखंड में स्थित है जो अपनी नेचुरल ब्यूटी और शांत माहौल से पर्यटकों का दिल जीत लेता है. हजारीबाग नेशनल पार्क (Hazaribagh National Park) और कैनरी हिल्स भी इस टूरिस्ट स्पॉट को अट्रैक्टिव बनाते हैं. वीकेंड या एक दिन की ट्रिप के लिए पटना के पास आप हजारीबाग का दीदार (Visit Hazaribagh ) करने के लिए जा सकते हैं.