Travel Tips : सस्ते में घूमने के लिए बेस्ट है ये 3 जगह, आएगा फुल मजा

Kashmir Travel : अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है आपकी जानकारी के लिए बता दे की ठंड की दस्तक शुरू हो चुकी है यदि आप कहीं घूमने जा रहे हैं तो यह तीन जगह है बेस्ट, इतना मजा आएगा कि लौटने का मन नहीं करेगा आइये जानते हैं खबर में पूरी जानकारी

Hr Roadways: नवंबर का महीना वैसे तो खुद ठंडक का एहसास (feeling of coolness) देने वाला है, लेकिन कश्मीर की वादियों में इस मौसम में घूमकर आप प्राकृतिक नजारों का असली आनंद ले सकते हैं। कश्मीर को भारत का स्वर्ग (Kashmir is India’s paradise) भी कहा जाता है। यहां पर कई अद्भुत प्राकृतिक नजारे आपको देखने को मिलेंगे, जो आपकी ट्रेवलिंग को और भी यादगार बना देंगे। यहां की घाटियों और पहाड़ियों (valleys and hills) के मनोरम दृश्य व प्राकृतिक छटा ऐसी है कि आपका मन इनमें रम जाएगा और लौटकर जाने का मन ही नहीं करेगा।

Haryana पेंशन धारकों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी इतनी पेंशन

शिकारा की सवारी

इस महीने में यानी नवंबर में अगर आप कश्मीर जा रहे हैं या यहां पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो डल झील में (beautiful places in kashmir) शिकारा की सवारी का मजा लेना न भूलें। यहां फ्लोटिंग मार्केट फ्रूट चाट के लिए फेमस है। आप यहां इनक मजा भी आप ले सकते हैं।

गंडोला केबल कार

अगर आप दोस्तों या फैमिली संग कश्मीर घूमने (Which places of Kashmir is most beautiful) जा रहे हैं तो गुलमर्ग की गंडोला केबल कार का मजा भी ले सकते हैं। यहां पर देशभर से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी सर्दियों में लाखों लोग घूमने के लिए आते हैं।

लाइट एंड साउंड शो

कश्मीर की डल झील पूरे देश में फेमस है। यहां पर एंजॉय करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प डल झील का लाइट(kashmir ka best show) एंड साउंड शो है। यह शो लोगों का मनोरंजन तो करता ही है, साथ ही कश्मीर घाटी के इतिहास के बारे में भी लोगों को रूबरू करवाता है। इसका मजा भी आप बेहद कम खर्चे में ले सकते हैं।

Haryana पेंशन धारकों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी इतनी पेंशन

पैराग्लाइडिंग

कश्मीर में कई जगह ऐसी हैं जिन्हें देखने के लिए कोई फीस नहीं लगती। इसलिए आप बेहद कम खर्चे में यहां पर सैर कर सकते हैं। सर्दियों में अष्टमार्ग की ग्रीन वैली में पैराग्लाइडिंग (Paragliding in Green Valley) करने का मजा (fun of paragliding) ही कुछ और है। इस दौरान आपको कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता भी देखने को मिलेगी।

Best 8 Place To Visit In Gurgaon-आभी देखे Best Place for Holi Celebration in 2024