RBI Latest Updates : बता दें कि हाल ही में बैकों से जुड़ी एक खबर सामने आई है अगर आप भी किसी काम को लेकर बैक जाने के बारे में सोच रहे है तो एक बार ये खबर जरूर पढ़ ले क्योकि हाल ही में आरबीआई द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है आइए जानते है खबर में नीचें कितने दिन बंद रहेंगे बैक
Hr Roadways: देशभर के सभी बैंकों से जुड़े फैसले रिजर्व बैंक आफ इंडिया (Reserve Bank of India) द्वारा लिए जाते हैं। आपको बता दे की बैंक हॉलिडे की लिस्ट भी आरबीआई (RBI also lists bank holidays) द्वारा ही जारी की जाती है। अब फिर भारतीय रिजर्व बैंक ने नवंबर महीने के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट (bank holiday list)जारी कर दी है। देश में सभी बैंक गुरुवार को बंद रहेंगे। 7 नवंबर को सभी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक बंद रहेंगे।
Haryana पेंशन धारकों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी इतनी पेंशन
छठ पूजा (chhath puja)के मौके पर बैंक कई राज्यों में गुरुवार को बंद रहने वाले हैं। ऐसे में ग्राहकों को बैंक छुट्टी को ध्यान में रखकर अपना काम निपटाना होगा। यहां उन राज्यों की लिस्ट दी है जहां गुरुवार को बैंक बंद रहेंगे।(Banks will remain closed on Thursday) चेक करें RBI ने क्यों दी है छुट्टी।
गुरुवार 7 नवंबर को बंद रहेंगे बैंक (RBI Latest Updates)
गुरुवार को देश के कई राज्यों में छठ पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे। छठ पूजा के मौके पर गुरुवार को देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। छठ पूजा उत्तर भारत खासकर बिहार, झारखंड और पूर्वांचल के लोगों का महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसमें सूर्य देवता की पूजा की जाती है।
इस दिन को लेकर बिहार, झारखंड, दिल्ली और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में बैंक हॉलिडे की घोषणा की है, ताकि लोग अपने परिवार के साथ पूजा में शामिल हो सकें।
बैंक बंद रहने के बावजूद डिजिटल बैंकिंग सर्विस (digital banking service)जैसे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम चालू रहेंगी, जिससे लोग आसानी से फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। (financial transaction)
Haryana पेंशन धारकों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी इतनी पेंशन
देश के इन राज्यों में गुरुवार को बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays)
7 नवंबर (Thursday): छठ पूजा संध्या अर्घ्य – बिहार, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद।
नवंबर महीने की बाकी छुट्टियां (Bank Holidays In November)
8 नवंबर (Friday): छठ पूजा सुबह अर्घ्य और वांगला महोत्सव – बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंक बंद।
9 नवंबर (Saturday): दूसरा शनिवार – आरबीआई के नियमानुसार देशभर में सभी बैंक बंद।
10 नवंबर (sunday): पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक
15 नवंबर (Friday): गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा – मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा सहित अन्य राज्यों में बैंक बंद।
17 नवंबर (sunday): हॉलिडे।
18 नवंबर (सोमवार): कर्नाटक में कनकदास जयंती के लिए बैंक बंद।
23 नवंबर (Saturday): चौथा शनिवार और मेघालय में सेनकुट स्नेई महोत्सव।
24 नवंबर (sunday): देशभर में बैंक बंद।