Fatehabad News: 80 करोड़ की ठगी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, लोगों को देता था पैसे दोगुने करने का लालच

Fatehabad News: हरियाणा में करोड़ों रुपये की ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है| आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offences Wing) ने इस बहुचर्चित घोटाले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार

Fatehabad News: हरियाणा में करोड़ों रुपये की ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है| आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offences Wing) ने इस बहुचर्चित घोटाले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है| पकड़े गए शातिर की पहचान डॉ. सुखदेव सिंह, पुत्र शीशपाल, निवासी गांव सहनाल (Sahanal) के रूप में हुई है|

लोगों को देता था पैसे दोगुने करने का झांसा
पुलिस की जानकारी के अनुसार, आरोपी डॉ. सुखदेव सिंह ने अपने पिता के नाम पर “शीशपाल फ्रंटलाइन कंसल्टेंसी एंड सर्विसेज (Sheeshpal Frontline Consultancy and Services)” नाम की एक फर्जी कंपनी बना रखी थी| वह लोगों को एक महीने में पैसे दोगुना करने का लालच देकर उनसे निवेश करवाता था|

शिकायत मिलने पर दर्ज हुआ मामला
इस मामले में 16 अप्रैल 2025 को सहनाल निवासी अमरीक सिंह की शिकायत पर थाना सदर रतिया (Police Station Sadar Ratia) में केस दर्ज किया गया था| शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 मई को दो अन्य आरोपियों — बलिन्दर कुमार उर्फ बिन्नु, पुत्र अजयब सिंह और जसवंत सिंह उर्फ शीरा, पुत्र बलदेव सिंह — को गिरफ्तार कर जेल भेजा था|

2934 लोगों से जमा करवाए करोड़ों
पूछताछ के दौरान डॉ. सुखदेव सिंह ने कबूल किया है कि उसने अपनी इस फर्जी कंपनी में करीब 2934 लोगों की आईडी का इस्तेमाल किया| वह एक आईडी लगाने के बदले लोगों से 5 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक वसूल करता था| इस तरह उसने करीब 80 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की|

कोर्ट में पेश कर लिया जाएगा रिमांड पर
आर्थिक अपराध शाखा की टीम अब आरोपी से आगे की पूछताछ करेगी| उसे आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी है, ताकि पूरे नेटवर्क और ठगी के पैसों का हिसाब लगाया जा सके|

यह मामला हरियाणा में चल रही फर्जी कंपनियों और निवेश योजनाओं को लेकर एक बड़ा अलर्ट बनकर सामने आया है|

रूपेश सोनी

रूपेश सोनी हरियाणा के हिसार से पत्रकार है। वे पिछले लम्बे समय से पत्रकारिता जगत में सक्रिय है। 2022 में newsfunda और कलमकार न्यूज पोर्टल पर अपनी शुरुवात की थी।
Back to top button