Haryana Pension Scheme: हाल ही में पेंशन धारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है सरकार ने पेंशन धारकों की पेंशन को डबल (Double pension in haryana) करने का ऐलान कर दिया है अगर आप भी पेंशन धारक है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है आईए जानते हैं खबर में पूरी जानकारी
Hr Roadways: हरियाणा सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों (freedom fighters) , हिन्दी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों (mother tongue satyagrahis) व आपातकाल सत्याग्रहियों (emergency satyagrahis) मासिक पेंशन में वृद्धि की है। यह बढ़ी हुई पेंशन पहली जुलाई 2024 से लागू होगी।
BSNL ग्राहकों के लिए खुशखबरी, जल्द लांच होगी 5G सर्विस
मुख्यमंत्री नायब सिंह (Chief Minister Naib Singh) ने लोकतंत्र को पुनः स्थापित करने और संविधान की मर्यादा को बचाने के लिए आपातकाल के दौरान लड़ाई लड़ने वाले सत्याग्रहियों को नमन (Salute to the Satyagrahis किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपातकाल के दौरान जो जुल्म और ज्यादतियां हुई थी, वे अभी तक भूले नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने इन लोकतंत्र सेनानियों (democracy fighters) के सम्मान में कई योजनाएं शुरू की हैं। हरियाणा राज्य शुभ्र ज्योत्सना पेंशन योजना (Shubhra Jyotsna Pension Scheme दिसम्बर 2017 से शुरू की गई थी। इसके तहत 501 लोकतंत्र सेनानियों व उनकी विधवाओं को मासिक पेंशन दी जा रही है।
BSNL ग्राहकों के लिए खुशखबरी, जल्द लांच होगी 5G सर्विस
उन्होंने कहा कि पहली जुलाई, 2024 से उनकी मासिक पेंशन 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये कर दी है। इसके अतिरिक्त, हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) की सामान्य बसों में मुफ्त यात्रा तथा वोल्वो बसों में 75 प्रतिशत किराया माफ किया गया है।
आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) के तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त देने की सुविधा प्रदान की जा रही है। हिन्दी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों (Hindi Movement-Mother Tongue Satyagrahis of 1957) की पेंशन को बढ़ाकर 20,000 रुपये किया।