Haryana के लोगों के लिए खुशखबरी, 9 करोड़ रूपए की लागत तैयार होगी यह सड़कें

Haryana news : अगर आप भी हरियाणा दसवासी है। तो ये खबर आपके काम की है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की हाल ही मे सरकार दवारा इन सड़कों को मॉडर्न बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा, आइए जनते है। खबर मे पूरी जानकारी कितनी लागत मे तैयार होगी यह सड़कें-

Hr Roadways: हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad, Haryana) जिले के बल्लभगढ़ शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। यहां तिगांव सड़क मार्ग को मॉर्डन तरीके से विकसित (Tigaon road to be developed in a modern manner) किया जाएगा। नगर निगम एक्शन ओपी ने बताया कि बल्लभगढ़ के अंबेडकर चौक से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने वाली सड़क को मॉर्डन तरीके (modern manner) से विकसित किया जाएगा।

Haryana पेंशन धारकों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी इतनी पेंशन

उन्होंने बताया कि दिवाली के बाद नवंबर महीने में इस सड़क मार्ग को मॉडर्न बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा, जिसमें ग्रीनरी के साथ- साथ रंग- बिरंगी लाइटें (with colorful lights) लगाई जाएगी। पूरी योजना हाई ऑथोरिटी (high authority) के पास अप्रूवल के लिए भेज दी गई है और वहां से अनुमति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

साढ़े 9 करोड़ रूपए आएगी लागत

बल्लभगढ़ से बीजेपी विधायक मूलचंद शर्मा (BJP MLA Moolchand Sharma) ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि साढ़े 9 करोड़ रूपए की लागत से तिगांव सड़क मार्ग को मॉडर्न तरीके से बनाया जाएगा। जल्द ही इसपर काम शुरू होगा। लोगों को बहुत जल्दी एक अच्छी और सुंदर सड़क की सौगात मिलेगी।

Haryana पेंशन धारकों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी इतनी पेंशन

सरकार की योजना है कि शहरी तर्ज पर गांवों की गलियों में लाइटें लगाई जाएं। आजकल चौपाल भवन के सामने खाली जगह पर बैठक और अन्य कार्यक्रम आयोजित करने के लिए शेड लगाए जा रहे हैं।

Haryana पेंशन धारकों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी इतनी पेंशन

उन्होंने बताया कि इस साढ़े 9 करोड़ रूपए की बजट (Budget of Rs 9.5 crores) राशि से दो और सड़कों को भी मॉडर्न तरीके से विकसित किया जाएगा। इसमें तिगांव सड़क मार्ग से सेक्टर नहर को जोड़ने वाली सड़क और हार्डवेयर (road and hardware) से सेक्टर-55 की ओर जाने वाली सड़क शामिल हैं। इन सड़कों से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन आवागमन करते हैं। ऐसे में सड़कों की चौड़ाई बढ़ने और मॉडर्न तरीके से बनाए जाने पर लोगों का सफर आसान हो जाएगा।

Best 8 Place To Visit In Gurgaon-आभी देखे Best Place for Holi Celebration in 2024