Haryana News: इंद्री में दो अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का डंडा, सड़कों को किया गया ध्वस्त
हरियाणा के इंद्री क्षेत्र में जिला योजनाकार विभाग (District Town Planner) ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कॉलोनियों पर

Haryana News, इंद्री (Indri): हरियाणा के इंद्री क्षेत्र में जिला योजनाकार विभाग (District Town Planner) ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कॉलोनियों पर पीला पंजा चल दिया| यह पूरी कार्रवाई भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई, जिससे मौके पर किसी तरह का विरोध या अव्यवस्था न हो सके|
मुरादगढ़ में दो कॉलोनियों पर चला पीला पंजा
कार्रवाई गांव मुरादगढ़ (Muradgarh) क्षेत्र में की गई, जहां लगभग चार एकड़ में बसाई जा रही एक अवैध कॉलोनी में बनी सड़कों को तोड़ दिया गया| यह पहली बार है जब इस कॉलोनी पर विभाग की तरफ से सीधी तोड़फोड़ की गई है|
वहीं, दूसरी अवैध कॉलोनी मुरादगढ़ मोड़ (Muradgarh Morh) पर स्थित थी, जहां करीब एक एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य चल रहा था| इस पर भी विभाग ने तोड़फोड़ की कार्रवाई करते हुए कॉलोनी की सड़कों को खत्म कर दिया|
लोगों से की गई अपील
इस संबंध में एटीपी मोहित (ATP Mohit) ने जानकारी दी कि गुरुवार को की गई यह कार्रवाई पहले से तय थी और विभाग द्वारा इन कॉलोनियों पर पहले भी नोटिस जारी किए गए थे| उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे अवैध कॉलोनियों में किसी भी प्रकार की खरीदारी न करें, न ही प्लॉट और दुकानें खरीदें| केवल सरकारी तौर पर मंजूर कॉलोनियों में ही निवेश करें|
कालोनाइजरों के झांसे में न आएं लोग
एटीपी मोहित ने चेताया कि अवैध कॉलोनी बसाने वाले कालोनाइजर (Colonizer) लोगों को बहला-फुसलाकर प्लॉट बेच रहे हैं, लेकिन सरकार ऐसी कॉलोनियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है| उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसी और कार्रवाइयां की जाएंगी|
इस कार्रवाई से प्रशासन का यह संदेश साफ है कि बिना मंजूरी कॉलोनी बसाना या उसमें प्लॉट खरीदना गैरकानूनी है और इससे न सिर्फ आर्थिक नुकसान हो सकता है, बल्कि कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है|