Haryana News: हरियाणा में ग्रुप C की भर्तियों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, 1,281 पदों पर फिर होगी भर्ती प्रक्रिया
हरियाणा सरकार ने ग्रुप C की भर्ती प्रक्रिया में अहम बदलाव किया है। यह फैसला आगामी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 से ठीक पहले लिया गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग

Haryana News: हरियाणा सरकार ने ग्रुप C की भर्ती प्रक्रिया में अहम बदलाव किया है। यह फैसला आगामी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 से ठीक पहले लिया गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को राज्य सरकार ने 1,281 पदों को वापस लेने की इजाजत दे दी है, जिन पर पहले भर्ती की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी।
पहले निकले थे आवेदन, पर नहीं हुई कोई कार्यवाही
इन पदों के लिए पहले ही विज्ञापन जारी किया जा चुका था और उम्मीदवारों से आवेदन भी मंगवाए गए थे। लेकिन न तो इन पदों की परीक्षा कराई गई और न ही कोई चयन प्रक्रिया शुरू हुई। अब सरकार ने तय किया है कि इन पदों को रद्द करके नए सिरे से विज्ञापन निकाला जाएगा।
CET 2025 के बाद फिर निकलेगा विज्ञापन
सूत्रों के अनुसार, ये पद अब CET 2025 के बाद दोबारा विज्ञापित किए जाएंगे। राहत की बात यह है कि जो अभ्यर्थी पहले इन पदों के लिए योग्य माने गए थे, उन्हें नई प्रक्रिया में फिर से पात्रता साबित नहीं करनी होगी। उन्हें सिर्फ CET परीक्षा पास करनी होगी।
किन-किन पदों पर पड़ेगा असर?
वापस लिए जा रहे 1,281 पदों में सबसे ज्यादा पद तकनीकी क्षेत्रों से जुड़े हैं। इनमें प्रमुख पद इस प्रकार हैं:
- ड्राफ्ट्समैन सिविल (Draftsman Civil) – 367 पद
- ऑटो डीजल मैकेनिक (Auto Diesel Mechanic) – 319 पद
- फिटर (Fitter) – 180 पद
- सहायक ड्राफ्ट्समैन सिविल (Assistant Draftsman Civil) – 156 पद
ये सभी पद युवाओं के लिए तकनीकी रोजगार का अच्छा अवसर माने जाते हैं।
पुराने विज्ञापन पर क्या होगा असर?
HSSC ने 16 अगस्त 2024 को पुलिस विभाग में 5,600 सिपाही (Constable) पदों के लिए भी विज्ञापन जारी किया था। इसके लिए आवेदन लिए गए लेकिन अब तक कोई भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। वहीं कुछ अन्य भर्तियों में लिखित परीक्षा हो चुकी है और चयन सूची भी आ चुकी है, पर दस्तावेज जांच और नियुक्ति जैसी आगे की कार्यवाही अभी लंबित है।
अब आगे क्या?
HSSC जल्द ही इन 1,281 पदों को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा जिसमें बताया जाएगा कि ये पद वापस लिए जा रहे हैं। इसके बाद CET के नतीजों के आधार पर नई भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इससे उन उम्मीदवारों को फायदा मिलेगा, जिन्हें पहले आवेदन का मौका नहीं मिल सका था।