हरियाणा न्यूज़: पाकिस्तानी फायरिंग में हरियाणा का बेटा शहीद, आज राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

बुधवार को पाकिस्तानी सेना की फायरिंग में हरियाणा के जवान लांस नायक दिनेश (Lance Naik Dinesh) शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर अब...

पलवल (हरियाणा): जम्मू-कश्मीर के पुंछ (Poonch) में बुधवार को पाकिस्तानी सेना की फायरिंग में हरियाणा के जवान लांस नायक दिनेश (Lance Naik Dinesh) शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर अब दिल्ली पहुंच चुका है और आज दोपहर 2 बजे सेना की गाड़ी से उनके गृह जिले पलवल (Palwal) लाया जाएगा। यहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पाक की गोलीबारी का डटकर दिया जवाब
बुधवार सुबह से पुंछ के कई इलाकों में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी हो रही थी। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद यह फायरिंग शुरू हुई थी। लांस नायक दिनेश अपने साथियों के साथ मोर्चे पर डटे हुए थे और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे थे। इस दौरान वह और उनके चार साथी घायल हो गए।

सभी घायल सैनिकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दिनेश को शहीद घोषित कर दिया।

परिवार में तीन भाई फौज में
दिनेश के दो सगे भाई भी सेना में हैं, जिनमें से एक जम्मू में ही तैनात है। दिनेश के पिता दयाराम ने कहा, “हमें दुख है कि बेटा शहीद हो गया, लेकिन गर्व भी है कि हमारे दो और बेटे देश की सेवा में हैं।”

2014 में सेना में हुए थे भर्ती
दिनेश ने 2014 में भारतीय सेना (Indian Army) में भर्ती होकर देश सेवा शुरू की थी। पिछले 11 सालों में उन्होंने कई राज्यों में अपनी ड्यूटी निभाई। हाल ही में उनकी लांस नायक पद पर पदोन्नति (Promotion) हुई थी।

रूपेश सोनी

रूपेश सोनी हरियाणा के हिसार से पत्रकार है। वे पिछले लम्बे समय से पत्रकारिता जगत में सक्रिय है। 2022 में newsfunda और कलमकार न्यूज पोर्टल पर अपनी शुरुवात की थी।
Back to top button