Haryana News: हरियाणा में नियम तोड़ने वाले कोचिंग सेंटर्स पर होगी सख्त कार्रवाई, HSSC ने दी चेतावनी
Haryana News: हरियाणा में अब ऐसे कोचिंग सेंटरों पर शिकंजा कसा जाएगा जो हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC - Haryana Staff Selection Commission) के नाम का गलत इस्तेमाल

Haryana News: हरियाणा में अब ऐसे कोचिंग सेंटरों पर शिकंजा कसा जाएगा जो हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC – Haryana Staff Selection Commission) के नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं| आयोग ने साफ बोल है कि वह किसी भी कोचिंग सेंटर को मान्यता नहीं देता, और जो संस्थान उसके नाम पर अभ्यर्थियों को गुमराह कर रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी|
आयोग से नहीं है किसी कोचिंग सेंटर की मान्यता
HSSC के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने जानकारी दी कि हाल के दिनों में ऐसी शिकायतें सामने आई हैं जिनमें कुछ प्राइवेट कोचिंग सेंटर आयोग का नाम इस्तेमाल कर झूठे दावे कर रहे हैं| उन्होंने कहा कि कोई भी कोचिंग संस्थान आयोग से मान्यता प्राप्त नहीं है, और न ही उनका आयोग से कोई संबंध है|
गुमराह करने पर होगी कड़ी सज़ा
भूपेंद्र चौहान ने स्पष्ट किया कि यदि किसी कोचिंग संस्थान द्वारा HSSC का नाम लेकर प्रचार-प्रसार किया गया या अभ्यर्थियों को भ्रमित किया गया, तो उस पर कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी| उन्होंने अभ्यर्थियों से भी अपील की है कि वे ऐसे भ्रामक प्रचार से सावधान रहें और किसी भी जानकारी के लिए केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट या अधिसूचनाओं पर ही भरोसा करें|
क्यों जरूरी है यह कार्रवाई?
पिछले कुछ समय से कोचिंग संस्थानों द्वारा फर्जी वादों और गारंटी पास कराने जैसी स्कीमों का बोलबाला रहा है, जिससे न सिर्फ अभ्यर्थी भ्रमित होते हैं बल्कि उनके पैसे और समय दोनों की बर्बादी होती है| आयोग का यह कदम ऐसे फर्जीवाड़ों पर रोक लगाने की दिशा में अहम माना जा रहा है|