Kashmir Travel: अगर आप भी नवंबर में घूमने का प्लान बना रहे है तो आज हम आपको इस खबर के माघ्यम से कश्मीर की कुछ ऐसी खुबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे है जहां आपको विदेशों जैसी फील आएगी, आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी कौन सी जगह है नवंबर महिने में घूमने के लिए बेस्ट
Hr Roadways: कश्मीर की हसीन वादियां (Beautiful valleys of Kashmir) अक्सर ही लोगों का मन मोह लेती है। यहां पर दूर-दूर से लोग कश्मीर को विजिट करने के लिए आते हैं। वहीं नवंबर के महीने में तो यहां की खूबसूरती (Which is the best month to visit Kashmir) और भी ज्यादा बढ़ जाती है। यहां के प्रातिक नजारे किसी का भी मन मोह लेने के लिए काफी है। वहीं शहर की भगदौड़ भरी जिदंगी से दूर ये जगह आपके लिए काफी खास रहने वाली है। इन जगहों पर दूर-दूर से पर्यटक नजारे को देखने के लिए आते हैं। आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में।
Haryana पेंशन धारकों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी इतनी पेंशन
शिकारा की सवारी
अगर आप कश्मीर में शिकारा की सवारी करना चाहते हैं तो आप इन जगहों को विजिट कर सकते हैं। ये जगहें नवंबर के महीने में घूमने के लिए सबसे बेस्ट है। यहां का मौसम (What is the cost of a Kashmir trip) भी काफी हसीन रहता है। वहीं कश्मीर में ठंड के दौरान आप काफी ही ज्यादा एंजॉय कर सकते हैं। वहीं नवंबर के महीने में डल झील में आप शिकारा की सवारी करके आपने सफर को यादगार बना सकते हैं। इसके अलावा यहां पर आपको फ्लोटिंग मार्केट में मिलने वाले कई तरीके के फलों से बनी फ्रूट चाट भी मिलने वाली है। इस चाट का जायका लेना आप बिल्कुल भी न भूलें।
गंडोला में जरूर उठाएं इस चीज का मजा
अगर आप कश्मीर ट्रेवल करने का प्लान बना रहे हैं तो आप गंडोला केबल कार विजिट कर सकते हैं। यहां पर आपको कई शानदार दृश्य देखने को मिल जाते हैं। वहीं यहां पर (Which place of Kashmir is most beautiful) सर्दियों के मौसम में भारी मात्रा के अंदर पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। ऐसे में आप इस समय के अंदर गंडोला राइड को विजिट कर सकते हैं। वहीं यहां पर जाकर आप इस केबल कार का मजा लेना न भूलें।
Haryana पेंशन धारकों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी इतनी पेंशन
लाइट एंड साउंड शो भी है बेहद खास
यदि आपको लाइट एंड साउंड शो (Light and Sound Show) पसंद है तो भी आप नवंबर में माह में कश्मीर के अंदर इसे एंजॉय कर सकते हैं। इस शो में आपको कई सुदंर चीजें देखने को मिल सकती है। जिसमें से (कश्मीर की प्रसिद्ध क्या है) पहला कश्मीर का इतिहास है। इस शो में आपको कई चीजें देखने को मिल जाएंगी। वहीं यहां पर आपको ऐतिहासिक कहानियां भी लाइट्स के माध्यम से देखने को मिलेंगी। यह न सिर्फ लोगों के मनोरंजन का काम करती है बल्कि आपको कश्मीर घाटी के इतिहास से भी रूबरू कराने में आपकी मदद करती है।
पैराग्लाइडिंग का मजा उठाने के लिए विजिट करें ये जगह
पैराग्लाइडिंग करने के लिए भी आपको कश्मीर में कई सुदंर जगहें देखने को मिल सकती है। वहीं सर्दियों की हल्की-हल्की हवा के साथ आप अष्टंमार्ग की ग्रीन वैली में पैराग्लाइडिंग (Kashmir travel) का लुप्त उठा सकते हैं। वहीं यहां का रोमांचक अनुभव आपका मन मोह लेने के लिए काफी है। कश्मीर की सुन्दर वादियों का नजारा और पैराग्लाइडिंग का अनुभव बेहद खास होता है। ये आपकी ट्रिप को काफी हसीन बना सकता है।