Royal Enfield Classic 650 : रॉयल एनफील्ड बाइक लवर के लिए खुशखबरी, अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे है तो ये खबर आपके काम की है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने अपनी एक और नई धाकड़ बाइक को मार्केट मे उतार दिया है। आइए जानते है खबर में कीमत और फीचर्स के बारे में पूरी जानकारीत्र
Hr Roadways: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield Classic 650) कि कंपनी भारत की जानी मानी कंपनियों में एक है जो समय पर अपनी शानदार बाइक मार्केट में पेश करती रहती है। ऐसे में हम आपको बता दें कि अब रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield Classic 650) कि कंपनी अपनी न्यू क्लासिक 650 को पेश कर दिया है। ऐसा ही नही ग्राहकों ने तो इस जबरदस्त बाइक(Royal Enfield Classic 650) की बुकिंग करनी भी शुरू कर दि है। फिलहाल इस बाइक की डिलीवरी की बात सामने नही आई हैं। आइये जानते हैं नीचे खबर में इस बाइक की लॉन्चिग डेट के बारे में।
Smartphone : मार्केट में धूम मचाने आ रहा है फोल्डेबल फोन, कीमत बस इतनी सी
रॉयल एनफील्ड की क्या है खूबी
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन से पर्दा उठ चुका है। यूनाइटेड किंगडम (united kingdom) और यूरोप में बुकिंग शुरू भी हो गई है, लेकिन इसकी डिलीवरी जनवरी, 2025 में होगी। जबकि भारत में इस बाइक की बुकिंग और टेस्ट राइड (Modern Classic)जनवरी, 2025 से शुरू होगी। यह बाइक 4 रंगों- टील, वल्लम रेड, ब्रंटिंगथोरपे ब्लू और ब्लैक कलर (Colors- Teal, Vallam Red, Bruntingthorpe Blue and Black Color) में उपलब्ध होगी। इस बाइक की सबसे बड़ी खूबी इसका शक्तिशाली इंजन है। जो आपकी बाइक को एक लाइफ देगा।
Smartphone : मार्केट में धूम मचाने आ रहा है फोल्डेबल फोन, कीमत बस इतनी सी
डिजाइन और फीचर्स भी जबरदस्त
इस धांसू नई क्लासिक 650 ट्विन के डिजाइन के बारे में बात करें तो इस शानदार (Royal Enfield Classic 650 ki keemat)बाईक का डिजाइन क्लासिक 350 जैसा ही रखा गया है। इस बाइक में रेट्रो डिजाइन मिलता है। इस बाइक में आपको सभी लाइट्स गोलाकार और हेडलैंप एक LED यूनिट है। यह बाइक सिंगल सीट के साथ-साथ पिलियन सीट के ऑप्शन के साथ आती है। इतना ही नहीं इस बाइक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम (Tripper Navigation System with Instrument Cluster) भी दिया गया है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक्स एब्जॉर्बर दिए हैं। इस बाइक के फीचर भी बेहद शानदार है।
इंजन और पावर भी दमदार
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन कि धांसू बाइक में (Royal Enfield Classic 650 ke fetures)आपको पावर देने के लिए 648cc, पैरेलल-ट्विन का एक हैवी इंजन भी दिया गया है, जो 47hp की पावर और 52.3Nm का टॉर्क देता है। इसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स (6-speed gearbox with slip-and-assist clutch) सुविधा भी मिलती है। यही इंजन कंपनी की दूसरी बाइक्स में भी देखने को मिलता है।
Smartphone : मार्केट में धूम मचाने आ रहा है फोल्डेबल फोन, कीमत बस इतनी सी
इस बाइक का वजन लगभग 243 किलोग्राम है जोकि बाकि बाइकों के मुकाबले बेहद ज्यादा है। अब इस बाइक को आप हाईवे पर तो मजे से चला सकते हैं लेकिन शहरों में इस बाइक को चलाने के लिए काफी दम लगाना पड़ता है क्योंकि ये बाइक वजन में काफी भारी होती है जिसकी वजह से इसको हैंडल करना मुश्किल होता है।
जानें कितनी है रॉयल एनफील्ड की कीमत
इस बाइक में आपको 14.8-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया है, इस फ्यूल टैंक (fuel tank)को एक बार फुल(Royal Enfield Classic 650 ke price rate) करने पर बाइक का वजन और भी ज्याद बढ़ जाता है। इस बाइक की ऊंचाई लगभग 800mm और ग्राउंड क्लीयरेंस (ground clearance) 154mm है। दावा किया जाता है की कंपनी इस बाइक को अगले साल फरवरी, 2025 में लॉन्च (Launch in February, 2025) कर सकती है। बाइक की कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।